“यूपीसीएल के एमडी को लेकर बॉबी का सरकार पर हमला.. भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप, करोड़ों फूंक दिए पैरवी में, प्रेस वार्ता में पेश किए दस्तावेज़ और प्रमाण..

जनघोष-ब्यूरो
देहरादून:
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने मंगलवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी है।” उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) के एमडी अनिल यादव के खिलाफ दायर जनहित याचिका पूरी तरह तथ्यों और साक्ष्यों पर आधारित थी, लेकिन सरकार इस पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने में जुटी है।

बॉबी पंवार ने प्रेस वार्ता में दावा किया कि प्रदेश के महाधिवक्ता सहित सरकार के वकील भ्रष्ट अधिकारी का बचाव कर रहे हैं और याचिकाकर्ता को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका का दुरुपयोग है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वालों को ही संदेह की निगाह से देखा जा रहा है।
पंवार ने आरोप लगाया कि सरकार जनहित याचिकाकर्ताओं पर झूठे और मनगढ़ंत मुकदमे दर्ज करा रही है, ताकि जनता की आवाज दबाई जा सके। उन्होंने कहा कि “हमारी लड़ाई उत्तराखंड की सच्चाई और ईमानदारी के लिए है। सरकार की मंशा है कि जो भी सवाल उठाए, उसे चुप करा दो।

बॉबी पंवार ने महाधिवक्ता पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यही वे अधिवक्ता हैं जिन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच का विरोध किया था। “अगर राज्य की बेटी को न्याय दिलाने में राज्य का वकील ही पीछे हट जाए, तो फिर जनता की रक्षा की उम्मीद किससे करें। बॉबी पंवार ने सरकार से यह भी पूछा कि जब उत्तराखंड हाईकोर्ट में पहले से सरकारी वकीलों की पूरी टीम मौजूद है, तो बाहर से महंगे वकीलों की क्या जरूरत? उन्होंने खुलासा किया कि प्रत्येक सुनवाई पर 20-20 लाख रुपये तक भुगतान किया गया, जो सीधे-सीधे राज्य के खजाने का दुरुपयोग है।

उन्होंने पत्रकारों को करोड़ों रुपये के वकीलों के भुगतान, सरकारी शराब के बिल, और अन्य खर्चों का लेखा-जोखा दस्तावेज़ों के साथ पेश किया। स्वाभिमान मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने दो टूक कहा कि “यह लड़ाई अब शुरू हुई है। जब तक उत्तराखंड से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, हम चुप नहीं बैठेंगे।” सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैलाश देवरानी, राजेंद्र भट्ट, मनोज कोठियाल, और प्रमोद काला भी प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बॉबी पंवार ने कहा कि “उत्तराखंड की जनता अब सब समझ रही है। अगर सरकार ने अब भी आंखें मूंदी रखीं तो सड़कों से लेकर न्यायालय तक यह आवाज गूंजेगी और अंत में जीत सच्चाई की ही होगी।”

सम्बंधित खबरें