
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: शिवभक्तों के लिए हाई टेक व्यवस्थाओं की तैयारी करने के निर्देश सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर ली गई बैठक में दिए। कांवड़ यात्रा में ड्रोन, एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।

इसके अलावा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिव भक्तों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पैडी पर सफाई कर स्वच्छ कांवड़ यात्रा का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से भी मुलाकात करन उनका फीडबैक लिया। सीएम धामी के प्रयासों की सभी सराहना कर रहे हैं।

थूक जिहाद पर रहेगी नजर….
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी खाद्य दुकानों पर लाइसेंस और स्वामी का नाक अंकित करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की आस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही किसी भी प्रकार के थूक जिहाद आदि की घटनाओं पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

स्वच्छता का दिया संदेश….
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पर्याप्त संख्या में टॉयलेट स्थापित करने के निर्देश दिए।

साथ ही स्वच्छ कांवड यात्रा के लिए विशेष जोर दिया गया। इस दौरान उन्होंने एक पेड मां के नाम की अभियान की शुरुआत हरिद्वार से करते हुए वृक्षारोपण भी किया।
