
K.D.
सिडकुल के पेंटागन मॉल में एक बार में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में युवकों ने बाउंसर के थप्पड़ जड़ दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़ित बाउंसर की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने सात युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
video देखने के लिए क्लिक करें
घटना शनिवार देर रात की है। पेंटागन मॉल में द स्टेश हाऊस बार है। पुलिस को दी गई शिकायत में तनुज कुमार पुत्र कमल सिंह निवासी दिसोंदीवाला डेरा बिजनौर हाल निवासी रावली महदूद चौहान मार्किंट ने बताया कि लंबे समय से बार में बाउंसर के तौर पर कार्यरत है।
आरोप है कि 31 अगस्त की रात सात युवक बार रेस्टोरेंट में पहुंचे थे। खाना खाने के बाद युवक आपस में गाली गलौज करने लग गए।
रेस्टोरेंट में मौजूद अन्य ग्राहक के विरोध दर्ज कराने पर जब उसने युवकों से गाली गलौज न करने की बात कही तब वह उस पर भड़क गए। आरोप है कि उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।
यही नहीं एक युवक ने असलहा दिखाकर हत्या कर देने की धमकी दी। आरोप है कि फिर रेस्टोरेंट का बिल देकर बाहर निकलते समय उसके थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद युवक फरार हो गए। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी सौरभ गुर्जर, शुभम गुर्जर, राहुल गुर्जर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।