
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे सर्विस रोड पर खड़ी एक कार के शीशे तोड़कर हंगामा खड़ा हो गया। आरोप पास के ढाबा संचालक और उसके लोगों पर लगा है।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची थी और एक आरोपी को पकड़ने के बावजूद कुछ देर बाद छोड़ दिया। इस लापरवाही पर पीड़ित ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात चुड़ियाला निवासी गोपाल त्यागी ऋषिकेश से लौटते समय हरिलोक तिराहे के पास पहुंचे थे।

तभी उनकी कार अचानक खराब हो गई और बंद हो गई। कंपनी को सूचना देने पर मैकेनिक मौके पर पहुंचा, लेकिन गाड़ी दुरुस्त न होने पर क्रेन बुलाई गई।
कार को क्रेन में लादने के बाद चालक किसी काम से थोड़ी दूरी पर चला गया। लौटकर आने पर उसने देखा कि कार के सभी शीशे टूटे पड़े हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया कि घटना पास के ढाबे से जुड़े लोगों ने अंजाम दी है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक शख्स को हिरासत में भी लिया, लेकिन बाद में छोड़ दिया। इस पर पीड़ित पक्ष ने नाराजगी जताते हुए बुधवार कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी। संबंधित पुलिसकर्मियों से रिपोर्ट ली जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
