“सौतेले पिता पर आरोप, अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध का बनाता था दबाव — पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती ने अपने सौतेले पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। युवती का कहना है कि उसका सौतेला पिता न केवल उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है, बल्कि लंबे समय से उस पर अश्लील वीडियो देखने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा था।

पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया कि जब वह आरोपी के इस अनैतिक व्यवहार का विरोध करती थी, तो वह मारपीट पर उतर आता था। पीड़िता ने अपने साथ हुई दो हालिया घटनाओं का ज़िक्र करते हुए बताया कि 30 जून की रात करीब 10 बजे उसके साथ मारपीट की गई, और फिर 1 जुलाई की सुबह करीब 9:30 बजे उसे एक बार फिर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

पीड़िता का कहना है कि वह इस भयावह और अमानवीय व्यवहार से मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है। घर में वह लगातार डर के माहौल में जी रही है और अब न्याय की उम्मीद में पुलिस का दरवाजा खटखटा रही है।

रानीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को पूर्ण न्याय दिलाया जाएगा।

सम्बंधित खबरें