सीएम साहब, कुंभ नगरी बचाओ, डूब रहा शहर, आपने अफसर बदले, नहीं बदली व्यवस्था, जनता का दर्द महसूस करने वाला कोई नहीं, देखे वीडियो..

जनघोष ब्यूरो
महज दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने हर बार की तरह सिस्टम की कलई खोल कर रख दी है। शहर का दिल कहे जाने वाले चंद्राचार्य चौक का यह हाल था कि वहां पर नांव का संचालन किया जा सकता था। बात चंद्राचार्य चौक पर भी खत्म नहीं होती है, ज्वालापुर, कनखल से लेकर शहर के आसपास के इलाके पूरे तरीके से डूब गए।

कोई भी जनता का दर्द महसूस करने वाला अफसर कर्मचारी दिखाई तक नहीं दिया। जैसे तैसे बारिश रुकने के बाद के बाद भी कोई ग्राउंड जीरो पर नहीं पहुंचा। वह तो शुक्र है इंद्रदेव जल्द मेहरबान हो गए, वरना शहर में बाढ़ जैसे हालात तय थे। बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी हो चुका था लेकिन रविवार सुबह बारिश जमकर हुई।

ऐसे में चंद्राचार्य चौक का डूबना तय था, सो हुआ भी। मोटर पंप के दावे भी हवा हो गए। चंद्राचार्य चौक से फलांग भर की दूरी पर भगत सिंह चौक का भी हर बार की तरह बेहद बुरा हाल था। ज्वालापुर के मुख्य बाजार से लेकर रिहायशी इलाके पानी से लबालब हो गए।

कनखल का कृष्ण नगर, ला लातोवली समेत कई इलाकों में कई कई फुट पानी भर गया, जिसके चलते आमजन का बेहद नुकसान हुआ है। ज्वालापुर,कनखल के अलावा पूरी पंचपुरी में बरसात से पब्लिक त्राहिमाम कर उठी।

ऐसे हालात के बीच भी जिम्मेदार अफसर सड़क पर दिखाई तक नहीं दिए। एसी कमरों में हर बार जल भराव को लेकर बड़ी-बड़ी योजनाएं बनती है लेकिन धरातल पर नतीजा पूरी तरह से शून्य है।

Ad

सम्बंधित खबरें