
जनघोष ब्यूरो
जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई आयोजित हुई।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। इस दौरान कुल 89 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 42 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के लिए भेजा गया।

जनसुनवाई में सबसे अधिक समस्याएं भूमि विवाद, अतिक्रमण, जलभराव, पेयजल और विद्युत आपूर्ति से संबंधित रहीं। राणा प्रताप पुत्र भारत सिंह ने अपने पोते का आधार कार्ड बनवाने की गुहार लगाई।

वहीं, जगदीश पुत्र मस्तूराम ने अपनी भूमि की पैमाइश कराए जाने का आवेदन दिया। मुस्तफाबाद निवासी मोहम्मद खालिद अंसारी ने अंबुवाला स्थित एक निजी स्कूल पर ड्रेस महंगे दामों पर बेचने और उसकी रसीद न देने का आरोप लगाया।

ग्राम प्रधान पीली पड़ाव शशि पाल सिंह ने विभागीय संपत्ति की सुरक्षा और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। मांगेराम ने खसरा नंबर 403 म / 494 म से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत दर्ज कराई।

असफनगर ग्रांट निवासी इंतजार ने अपनी कृषि भूमि की पैमाइश कराने की मांग रखी। वहीं, ग्राम प्रधान बिसनपुर कुंडी सन्नी कुमार ने गांव में जल जीवन मिशन के तहत अधूरे ओवरहेड टैंक कार्य को शीघ्र पूरा कराने का आवेदन सौंपा।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता द्वारा दर्ज कराई गई समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी,

मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग, डीएसओ तेजबल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, परियोजना निदेशक उरेडा वाई एस बिष्ट, अपर निदेशक मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा और अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
