
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: मध्य हरिद्वार के सबसे व्यस्ततम चौराहे चंद्राचार्य चौक पर शुक्रवार की रात युवाओं के दो गुटों में झगड़े के दौरान गोली चलने से अफरा तफरी मच गई।
खास बात यह है कि गोली हमलावर के असलहे से चली और खुद उसी के पैर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया।

स्थानीय कारोबारी ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रात करीब 10 बजे दो युवक चौक के पास पहुंचे और एक अन्य युवक को पकड़कर पीटने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों हमलावरों के पास हथियार थे।

इसी दौरान हाथापाई में एक युवक के हाथ से गोली चल गई, जो सीधे उसके ही पैर में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद राहगीरों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को काबू में लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा नजर आ रहा है।

चौक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार युवक की पहचान की जा सके। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।









