“धामी सरकार का सरलीकरण मॉडल हिट: सुशासन कैंपों को जनता का भरपूर समर्थन, अब तक 250 भवन नक्शे स्वीकृत..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर “सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि” के मंत्र को धरातल पर उतारने हेतु हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से चलाए जा रहे सुशासन कैंपों को जनता का व्यापक सहयोग मिल रहा है।

अब तक आयोजित कैंपों में 302 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 250 भवन मानचित्रों को प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। इन स्वीकृत नक्शों के माध्यम से प्राधिकरण को लगभग 2.58 करोड़ रुपये की राजस्व आय प्राप्त हुई है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि यह पहल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पारदर्शी व सरल प्रशासन के उद्देश्य से शुरू की गई है। कैंपों में आम नागरिकों को बिना किसी लंबी प्रक्रिया या परेशानी के अपने भवन नक्शों की स्वीकृति मिल रही है।

उन्होंने कहा कि, “अब तक हरिद्वार, रुड़की व भगवानपुर में सफलतापूर्वक कैंप लगाए जा चुके हैं। 7 मई से 21 मई के बीच और 14 कैंप आयोजित किए जाएंगे। कुल अभियान से प्राधिकरण को 7 से 8 करोड़ रुपये तक की संभावित आय हो सकती है।

उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने यह भी बताया कि इन शिविरों में आम नागरिकों के साथ-साथ प्राधिकरण में पंजीकृत वास्तुविद, अभियंता और मानचित्रकार भी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं, जिससे प्रक्रिया और अधिक सुगम बन गई है।

प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे शेष बचे शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने भवन मानचित्रों की विधिवत स्वीकृति सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार की कानूनी या तकनीकी अड़चन भविष्य में न आने पाए।

सम्बंधित खबरें