“बेहद संवेदनशील हुए एसएसपी, संडे में उतरे सड़क पर, हरकी पैड़ी पहुंचे, भीड़ से लेकर यातायात का लिया जायजा, अधीनस्थों को भी कसा, डीएम भी रहे साथ..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
मनसा देवी हादसे के बाद एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल बेहद संवेदनशील नजर आ रहे हैं। संडे के दिन भी एसएसपी दिन भर सड़क पर रहे।

उन्होंने अधीनस्थों के साथ हर की पैड़ी के गंगा घाटों का निरीक्षण कर भीड़ की स्थिति का जायजा लिया, यही नहीं यातायात प्रबंधन को लेकर भी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी के एक्टिव होने के बाद अधिनस्थ भी सतर्कता बरत रहे है। मनसा देवी हादसे के बाद सरकारी मशीनरी पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है।

विशेषकर धर्मस्थलों से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ एक मुहिम सी छेड़ दी गई है।एसएसपी परमेंद्र सिंह खुद रोजाना अतिक्रमण को लेकर अपडेट ले रहे हैं।

एसपी सिटी पंकज गैरोला को उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का जिम्मा पूरी तरह से सोफा हुआ है। संडे को भी एसएसपी सीधे हर की पैड़ी पहुंचे।

हर की पैड़ी के गंगा घाटों का निरीक्षण के बाद उन्होंने हाईवे पर यातायात का जायजा कंट्रोल रूम पहुंचकर लिया। निरीक्षण के दौरान

भीड़ प्रबंधन को लेकर सामने आई खामियों को तुरंत दुरुस्त कराया और भविष्य में खामी न होने के सख्त निर्देश अधीनस्थों को दिए।

यातायात प्रबंधन को लेकर भी एसएसपी संजीदा दिखे और किसी भी सूरत में यातायात व्यवस्था पटरी से न उतरने की बात कही। इस दौरान जिलाधिकारी भी मौजूद रहे

सम्बंधित खबरें