डीएम ने बच्चों संग खाया मिड डे मिल, अपने साथ पंक्ति में बैठकर बच्चे भी हुए गदगद, बच्चों से बोले हाकिम मेहनत से पढ़ेंगे तो बनेंगे सफल इंसान, कई सवाल भी बच्चों से पूछे, जाने किस सरकारी स्कूल में पहुंचे डीएम

जनघोष ब्यूरो
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर महदूद का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्न पूछे और उन्हें मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया और मिड-डे मील की गुणवत्ता परखी। उन्होंने प्रधानाचार्य व भोजन माताओं को निर्देश दिए कि बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार ही भोजन उपलब्ध कराया जाए तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने कक्षा-कक्षों की पट्टियाँ लगाने, आवश्यक मरम्मत कार्यों एवं फर्नीचर की कमी को पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कॉलेज परिसर एवं छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए चारदीवारी निर्माण के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत किए।

उन्होंने शौचालयों और पानी की टंकियों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को स्वच्छ पेयजल और बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।

प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र द्विवेदी ने अवगत कराया कि कॉलेज में कुल 911 छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं, जिनमें 398 छात्र और 513 छात्राएँ शामिल हैं।

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू सिंह पाटिल सहित शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें