“लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल उल्लघंन पर डीएम देहरादून फंसे, शासन ने ज़बाब तलब किया, दिल्ली से पहुंचा पत्र, मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला..

जनघोष-ब्यूरो
उत्तराखंड:
पिछले माह देहरादून दौरे पर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला सामने आया है। लोकसभा अध्यक्ष की फोन कॉल रिसीव नहीं करने के साथ पलटकर संपर्क न करने पर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल से शासन ने जवाब तलब किया है।

दिल्ली से उत्तराखंड शासन को सख्त लहजे में पत्र भेजा गया है, जिसमें दो टूक कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष के दौरे के दौरान डीएम देहरादून ने प्रोटोकॉल के मानकों का उल्लंघन किया गया। न केवल डीएम ने अध्यक्ष को रिसीव करने की औपचारिकता निभाई, बल्कि समय रहते आवश्यक जानकारियां भी सम्मानजनक तरीके से साझा नहीं कीं।

यही नहीं लोकसभा अध्यक्ष के स्टाफ ने 10 और 11 जून को डीएम सविन बंसल को मोबाइल और लैंडलाइन पर कुल 7 बार संपर्क किया लेकिन हर बार यह कहकर टाल दिया गया कि डीएम मीटिंग में व्यस्त हैं। अंततः यह विषय मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया गया, जिसके बाद डीएम ने कॉल बैक किया।

व्यवहार भी रहा अनुचित…
सूत्रों के अनुसार, डीएम का व्यवहार फोन पर भी संतोषजनक नहीं था। इतना ही नहीं, वे 12 जून को लोकसभा अध्यक्ष को रिसीव करने एयरपोर्ट तक भी नहीं पहुंचे, जिससे पूरे प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ।

शासन ने लिया संज्ञान…
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सचिव विनोद कुमार सुमन ने डीएम देहरादून से तत्काल जवाब तलब किया। इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस प्रकरण का निस्तारण हो गया है।

सम्बंधित खबरें