“जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में जुटे डीएम दीक्षित, गरीब असहाय को मिले बेहतर चिकित्सा, इस पहलू पर है पूरा फोकस, करोड़ों से सुधरेगी दो अस्पतालों की सेहत..

जनघोष ब्यूरो
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला चिकित्सालय हरिद्वार एवं चैन राय महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, जरूरी चिकित्सा उपकरण, औषधियां, रसायन और सर्जिकल सामग्री समय से उपलब्ध कराई जाएं।

जिलाधिकारी ने आउटसोर्स कर्मियों की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया को नियमानुसार पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि आउटसोर्स टेंडरिंग से संबंधित फाइलों का गहन परीक्षण किया जाए, ताकि नियम और प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की चूक न हो।

बैठक में चैन राय महिला चिकित्सालय के लिए विभिन्न मदों में 2 करोड़ 81 लाख रुपये और हर मिलाप जिला चिकित्सालय के लिए 3 करोड़ 35 लाख रुपये के प्रस्तावों को अनुमोदन मिला। साथ ही पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों की पुष्टि और पिछले महीनों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। प्रमुख अधीक्षक सचिव चिकित्सा प्रबंधन समिति जिला चिकित्सालय डॉ. आर.वी. सिंह ने दोनों चिकित्सालयों के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों का विस्तृत एजेंडा प्रस्तुत किया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, प्रमुख अधीक्षक डॉ. आर.वी. सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, डॉ. संदीप निगम, सांसद प्रतिनिधि बृजेश कुमार गुप्ता, मेयर प्रतिनिधि सचिन, विधायक प्रतिनिधि राजेश जोशी, डायरेक्टर पौड़ी के प्रतिनिधि डॉ. राजीव, प्रशासनिक अधिकारी विपिन राणा, धीरेंद्र सिंह, नरेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें