“किसानों के बीच पहुंचे डीएम दीक्षित, क्राप कटिंग प्रयोग से फसल धान की उपज का लिया अनुमान, डीएम को अपने बीच पाकर किसान हुए गदगद..

जनघोष ब्यूरो
हरिद्वार।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में खरीफ 2025-26 की फसल धान की उपज और उत्पादकता का आंकलन करने के लिए जनपद स्तर पर क्रॉप कटिंग प्रयोग जारी हैं।

गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तहसील हरिद्वार के ग्राम मनोहरपुर में किसान श्री अनिल कुमार के खेत संख्या 219 में योजित रैंडम क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान खेत से 15.700 किलोग्राम धान की उपज प्राप्त हुई, जिससे फसल की अनुमानित उत्पादकता 32 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आंकी गई।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर किसान से बोए गए बीज, उपयोग किए गए उर्वरक और कीटनाशकों के संबंध में जानकारी भी ली।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जिले में किए जा रहे क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर फसलों की औसत उपज और उत्पादकता के आंकड़े तैयार किए जाते हैं।

ये आंकड़े प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि उत्पादन से जुड़े विभिन्न योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण डेटा प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर तहसीलदार सचिन कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी और अपर सांख्यिकी अधिकारी उत्तम सिंह, मीना नेगी, अपर सांख्यिकी अधिकारी अजय कपिल, राजस्व निरीक्षक ज्वालापुर अरविन्द सैनी, क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक और अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें