“आमजन की सेहत को लेकर डीएम संजीदा, रुड़की उपजिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में खराब सीटी स्कैन मशीन देख चढ़ा पारा, बोले तुरंत बदले मशीन, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुड़की:
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज रुड़की स्थित उपजिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रॉमा सेंटर, ब्लड बैंक, आईसीयू वार्ड, महिला और पुरुष वार्ड का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन खराब है, जिसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को इसे तुरंत बदलने के निर्देश दिए।

उन्होंने कई कमरों में सीलन पर भी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें ठीक करने के आदेश दिए। इसके अलावा, उन्होंने अस्पताल परिसर में विशेष साफ-सफाई बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की प्राथमिकता को दोहराते हुए कहा कि मरीजों को सभी चिकित्सा सुविधाएं, जैसे अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी टेस्ट, और आईसीयू सुविधा अस्पताल में ही मिलनी चाहिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मरीजों को अस्पताल से ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं ताकि उन्हें बाहर से दवा न खरीदनी पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल में खराब उपकरणों और मशीनों के स्थान पर नए उपकरण लाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्टाफ की कमी होने पर शासन को पत्र भेजने के लिए भी कहा।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। ​इस निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक सेठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए.के. मिश्रा और अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad

सम्बंधित खबरें