
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पथरी थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनारपुर, ऐथल और आसपास के घने जंगलों में छापेमारी कर शराब माफियाओं के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया।

इस दौरान पुलिस ने मौके पर संचालित अवैध शराब की कई भट्टियां ध्वस्त करते हुए करीब 10,000 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। कार्रवाई के दौरान ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई, जिससे छिपे अड्डों का सटीक लोकेशन प्राप्त हुआ।

जंगल में घुसकर माफिया तंत्र को तोड़ा….
पुलिस टीम में उप निरीक्षक रोहित कुमार, अजय कुमार सहित कई आरक्षी शामिल रहे। सूचना मिलते ही टीम ने बिना देर किए जंगल के भीतर घुसकर माफियाओं के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया। नालों में लाहन बहा दी गई, जबकि भट्टियों को मौके पर ही तोड़ दिया गया।

तकनीक बनी हथियार….
हरिद्वार पुलिस ने दुर्गम इलाकों में कार्रवाई के लिए आधुनिक ड्रोन तकनीक को अपना हथियार बनाया है, जो लगातार कारगर साबित हो रही है। आमतौर पर पहुंच से दूर रहने वाले जंगलों में ड्रोन से निगरानी कर अवैध गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है।

एसएसपी ने की कार्रवाई की सराहना…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने पथरी पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले को कच्ची शराब के जहर से मुक्त करना प्राथमिकता में है। यह अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से आगे भी जारी रहेगा।

जनता से सहयोग की अपील…..
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं कच्ची शराब के निर्माण या बिक्री की सूचना हो, तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।