
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में नारकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती को मुखबिर के माध्यम से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पीठ बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। सूचना में बताया गया था कि लिमरा मेडिकल नामक दुकान से प्रतिबंधित मादक दवाओं की अवैध बिक्री की जा रही है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में औषधि विभाग और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगलवार को पीठ बाजार स्थित लिमरा मेडिकल पर छापा मारा,
जहां दुकान के संचालक जुबैर शेख व आमिर सुहैल के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। हालांकि मौके पर की गई जांच में दुकान से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।
दुकान से कोई बरामदगी न होने के बाद टीम ने सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए जुबैर अली के निवास स्थान पर छापा मारा, जो दुकान से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

आमिर सुहैल की मौजूदगी में जब घर की तलाशी ली गई, तो वहाँ से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नारकोटिक दवाएं बरामद की गईं, जिनमे ट्रामाडोल (Tramadol) – 382 टैबलेट्स, एल्प्राजोलाम (Alprazolam) – 4350 टैबलेट्स, कोडीन फॉस्फेट (Codeine Phosphate) – 50 शीशियाँ बरामद की गई।

बरामद दवाएं नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं, और इनकी बिना अनुमति बिक्री अपराध की श्रेणी में आती है।

टीम को छापेमारी की कार्रवाई के दौरान जुबैर अली के फरार होने की जानकारी मिली, पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा। जबकि घटनास्थल पर मौजूद आमिर सुहैल को तत्काल हिरासत में ले लिया गया।

मामले में एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बरामद दवाएं जब्त कर ली गई हैं और फॉरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी।

संयुक्त टीम में शामिल अधिकारीगण….
1:- अनीता भारती – वरिष्ठ औषधि निरीक्षक
2:- हरीश सिंह – औषधि निरीक्षक
3:- मेघा – औषधि निरीक्षक
4:- देवेंद्र सिंह तोमर – उप निरीक्षक, कोतवाली ज्वालापुर
5:- आलोक नेगी – कांस्टेबल
6:- करम सिंह चौहान – कांस्टेबल

जांच टीम ने आगे की पूछताछ और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में मादक दवाओं की अवैध बिक्री करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।