
देहरादून: कानून के रक्षक ही बन बैठे भक्षक..! जी हां देहरादून के जोगीवाला क्षेत्र में एक फल विक्रेता से फिल्मी अंदाज में लूटपाट की गई, और इस सनसनीखेज वारदात में चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपियों में से एक हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली में तैनात सिपाही निकला। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा और लूट की रकम भी बरामद कर ली।

दरअसल फल विक्रेता रिंकू सक्सेना रोज की तरह अपने काम पर था, जब अचानक दो युवक वहां पहुंचे। शराब के नशे में धुत्त इन आरोपियों ने पहले उसे बातचीत के बहाने रोका, फिर जबरन कार में बिठाकर उससे पैसों की मांग करने लगे। जब रिंकू ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए और उसे सुनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए।

पुलिस की मुस्तैदी ने किया कमाल…!
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, मुखबिरों को एक्टिव किया गया, और कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपियों को इंदर रोड से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश चौहान, जो मंगलौर थाने में सिपाही के पद पर तैनात है, और अंकित बछेती, जो देहरादून के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का निवासी है, शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।