झमाझम बारिश से जनजीवन बेहाल, चंद्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक तक सैलाब, हरकी पैड़ी में पहाड़ से गिरे पत्थर, शिवभक्तों को भारी दिक्कतें, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
आधी रात से जारी झमाझम बारिश ने धर्मनगरी हरिद्वार को जलमग्न कर दिया। चंद्राचार्य चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक सड़कों पर सैलाब जैसा मंजर नजर आया।

ज्वालापुर, कनखल और खड़खड़ी के निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।
हर की पैड़ी से लेकर उत्तरी हरिद्वार में खड़खड़ी तक पहाड़ियों से भारी भूस्खलन हुआ है।

कई स्थानों पर चट्टानें और मलबा सड़कों पर आ गिरा, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से जल निकासी के कोई ठोस इंतजाम न होने से जगह-जगह लोग घंटों तक फंसे रहे।

हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर भी जलभराव के चलते यातायात रेंगता नजर आया। सड़क किनारे कई वाहन बंद हो गए। लोगों को कीचड़ और गड्ढों से होकर निकलना पड़ा।

बारिश का सबसे बड़ा असर श्रद्धालुओं पर पड़ा। सावन के आखिरी सोमवार को बड़ी संख्या में लोग शिवालयों की ओर निकले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में ही घंटों जाम और जलभराव से जूझना पड़ा।

कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मियों को खुद कमर तक पानी में उतरकर ट्रैफिक संभालना पड़ा। प्रशासन की ओर से किसी बड़ी अनहोनी से इनकार करते हुए जलभराव वाले इलाकों में राहत कार्य शुरू कराने की बात कही गई है।

हालांकि स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर समय रहते नालों की सफाई न करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है।

जगह-जगह जलजमाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और शिवालयों में दर्शन के लिए जाने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें।

सम्बंधित खबरें