
हरिद्वार में एनकाउंटर, दरोगा घायल, मासूम के हत्यारे को भी लगी गोली, जानें पूरी खबर
हरिद्वार।
हरिद्वार में पुलिस और बदमाश के बीच हुए एनकाउंटर में उत्तराखंड पुलिस का दरोगा घायल हो गया। एसओजी में तैनात दरोगा पवन डिमरी के हाथ में गोली लगी है, जबकि 5 साल के मासूम बच्चे के हत्यारोपी प्रदीप उर्फ दीपक के पैर पर भी गोली लगी है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में झुग्गी बस्ती चमगादड़ टापू में दिसंबर माह में ई रिक्शा चालक राजेश के छह वर्षीय बेटे अजीत की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस और सीआईयू की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी। बुधवार की रात चमगादड़ टापू के पास आरोपी के घूमने की सूचना मिली। तब पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची। तब आरोपी ने पुलिस को देखते ही तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे दरोगा पवन डिमरी के हाथ में गोली लग गई इधर से पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी के पैर में गोली जा लगी इसके बाद मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। सूचना मिलते ही अन्य पुलिस अधिकारी में मौके पर पहुंच गए घायल दरोगा और बदमाश को भी जिला अस्पताल में लाया गया एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल दरोगा और बदमाश से जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने बच्चे की हत्या को अंजाम दिया था।