गंगा में डूबे दो बच्चे, कथा सुनने कानपुर से आया था परिवार

K.D.

उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर कानपुर के श्रद्धालु परिवार के दो किशोर गंगा में डूब गए। एसडीआरएफ ने एक बालक का शव बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, उत्तरी हरिद्वार में इन दिनों कथा चल रही है। जिसमें कई परिवार कानपुर से भी कथा सुनने आए हैं। परिवार वालों से नजर बचाकर हर्ष पुत्र राकेश उम्र 13 बर्ष ग्राम सपाई, थाना विधनु कानपुर और नमन पुत्र स्वर्गीय प्रदीप उम्र 15 वर्ष ग्राम सराय, थाना कल्याण पुर, जिला कानपुर उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर नहाने चले गए।

नदी में तैरने के प्रयास में दोनों डूब गए। एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढाल वाला ऋषिकेश व जल पुलिस हरिद्वार की टीम ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने एक बालक हर्ष का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि नमन की तलाश की जा रही है। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दूसरे बालक की तलाश की जा रही है। परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

सम्बंधित खबरें