
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: डिस्ट्रिक्ट पिकलबॉल एसोसिएशन (DPAH) द्वारा आयोजित जिला पिकलबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन जवाहरलाल नेहरू यूथ हॉस्टल में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जब पिता-पुत्री की जोड़ी ने मैदान में कदम रखा, तो खेल प्रेमियों को कुछ खास देखने की उम्मीद थी और ढींडसा परिवार ने उस उम्मीद पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए खिताब अपने नाम किया।

ओपन डबल्स श्रेणी में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में मुकाबले खेले गए। दूसरे सत्र में खेले गए पहले सेमीफाइनल में सुखबीर सिंह ढींडसा और कुशप्रीत ढींडसा ने ओ.पी. चौहान और अमोल की टीम को 4-11, 11-8, 11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें ढींडसा परिवार की जोड़ी ने अनुभव और उत्साह का बेहतरीन संतुलन दिखाया। दूसरे सेमीफाइनल में नमित शर्मा और गोपेश नारायण की जोड़ी ने कुलदीप सिंह और पर्व वर्मा को सीधे सेटों में 11-3, 11-7 से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल किया।

फाइनल मुकाबले में जब ढींडसा जोड़ी का सामना नमित-गोपेश से हुआ, तो दर्शकों को कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहला सेट 6-11 से गंवाने के बाद सुखबीर और कुशप्रीत ने अदम्य जुझारूपन दिखाते हुए शानदार वापसी की और अगले दोनों सेट 11-8 और 11-6 से अपने नाम कर खिताब जीत लिया। पिता-पुत्री की यह जीत केवल एक खेल मुकाबला नहीं, बल्कि समर्पण और टीम भावना की मिसाल बन गई।

पुरस्कार वितरण में सम्मानित हुए प्रतिभागी……
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। Most Valuable Player (Male) का पुरस्कार अमोल भरतवाल को जबकि Most Valuable Player (Female) का सम्मान विजेता टीम की सदस्य कुशप्रीत ढींडसा को प्रदान किया गया। Elite Squad Team Award विकास गर्ग और दिगंबर जोशी की टीम को दिया गया।

समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति……
पुरस्कार वितरण समारोह में श्री पद्म प्रकाश शर्मा (अध्यक्ष, जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र, हरिद्वार), रूपेश बरगोती (प्रमुख व्यवसायी), डॉ. सुमित्र पांडे (रिसर्च कंसल्टेंट), कुलदीप सिंह (अध्यक्ष, जिला पिकलबॉल एसोसिएशन), आलोक शर्मा (सचिव, जिला पिकलबॉल एसोसिएशन) और अमित राणा (सचिव, उत्तराखंड राज्य पिकलबॉल संघ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए वर्किंग प्रेसिडेंट ओ.पी. चौहान ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट की आधिकारिक फोटोग्राफी का कार्य श्री साहिब वालिया ने बखूबी संपन्न किया।