
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: लेन-देन के विवाद में पहले मारपीट और फिर गांव में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को खानपुर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।

पुलिस के अनुसार, 25 जुलाई को थाना खानपुर पर डायल-112 के जरिए सूचना मिली कि ग्राम नियामतपुर में एक युवक ने मारपीट के बाद फायरिंग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं।

जांच में पता चला कि आरोपी आकाश उर्फ कान्हा (25) पुत्र पहल सिंह, निवासी ग्राम खेड़ी, थाना लक्सर ने लेन-देन के विवाद में वादी से मारपीट की और फिर गांव में हवाई फायरिंग कर फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया और बीती रात नियामतपुर से राणा फैक्ट्री जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर आरोपी को 315 बोर के तमंचे और एक जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम…
1:- SHO रविन्द्र शाह
2:- समीप पाण्डे (चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर)
3:- कांस्टेबल अरविन्द सिंह रावत
4:- कांस्टेबल बलवीर सिंह
5:- कांस्टेबल रितिक