
जनघोष-ब्यूरो
देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के कोलूपानी स्थित एक निजी पेइंग गेस्ट (PG) में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र को गोली लगने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद कर ली है। जांच में सामने आया है कि गोली छात्र के ही दोस्त की लापरवाही से चली थी।
यह घटना 16 अप्रैल की है, जब बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष का छात्र शशि शेखर (21 वर्ष), निवासी रामगढ़, झारखंड, अपने कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला था। उसके सिर में बाईं ओर गोली लगी थी। साथी छात्रों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलने पर प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

जांच में पता चला कि घटना के वक्त शशि शेखर के कमरे में उसका सहपाठी और रूममेट शशि रंजन भी मौजूद था। पूछताछ में शशि रंजन ने बताया कि शशि शेखर ने बेड के सिरहाने से एक पिस्तौल निकाली और उसे दिखाने लगा। इसी दौरान, हथियार से छेड़छाड़ करते समय गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई, जो सीधे शशि शेखर के सिर में जा लगी। खून बहने लगा और वह वहीं गिर पड़ा। घबराए शशि रंजन ने पिस्तौल, मैगजीन और खोखा वहीं रखकर कमरे से बाहर आ गया।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी की मंशा जानलेवा हमला करने की नहीं थी। इसी आधार पर अभियोग में पहले दर्ज धारा 109 बीएनएस को संशोधित कर धारा 110 बीएनएस में परिवर्तित किया गया। पुलिस ने आरोपी शशि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण….
नाम: शशि रंजन
पिता का नाम: प्रमोद कुमार यादव
निवासी: ग्राम धुली पट्टी, थाना जयनगर, जिला मधुबनी, बिहार
जांच टीम में शामिल अधिकारी…
1:- मोहन सिंह (थानाध्यक्ष, प्रेमनगर)
2:- एसएसआई आशीष रबियान
3:- प्रवीन सैनी (चौकी प्रभारी, बिधौली)
4:- हेडकांस्टेबल धर्मेन्द्र विष्ट
5:- कांस्टेबल रोबिन सिंह
6:- कांस्टेबल सन्दीप
7:- कांस्टेबल अमरेन्द्र
पुलिस जांच जारी…..
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उक्त पिस्तौल छात्र के पास कहां से आई और क्या वह लाइसेंसी थी या नहीं। मामले की जांच गहनता से की जा रही है।