
जनघोष ब्यूरो
जनपद हरिद्वार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान गंगा के घाट, मुख्य मार्ग, चौराहे, नहर पटरी, पार्किंग स्थल, हर की पैड़ी बाजार और मलिन बस्तियों सहित शहरी और ग्रामीण इलाकों में व्यापक स्तर पर सफाई की जाएगी।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों में जोनल और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। साथ ही आमजन, जनप्रतिनिधियों और गैर सरकारी संगठनों से सहयोग की अपील की गई है ताकि अभियान को जनआंदोलन का रूप दिया जा सके।

अभियान के लिए बैरागी कैंप और दक्ष क्षेत्र में प्रभागीय वनाधिकारी को जोनल अधिकारी जबकि वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह तालियान और मुख्य सफाई निरीक्षक श्रीकांत को नोडल अधिकारी बनाया गया है। रोडी बेलवाला क्षेत्र की जिम्मेदारी हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को सौंपी गई है, वहीं शिवघाट क्षेत्र में मुख्य विकास अधिकारी को जोनल अधिकारी नामित किया गया है।

कांवड़ पटरी, अपर रोड, ओम पुल, चमगादड़ टापू, पंतद्वीप, ज्वालापुर, विष्णुघाट, बिरलाघाट, अलकनंदा घाट, लालजीवाला, चंडीघाट, कनखल, भूपतवाला और विश्वकर्मा घाट सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी जोनल और नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। नगर निगम रुड़की क्षेत्र में नगर आयुक्त को जोनल अधिकारी नामित किया गया है।

डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित सफाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिला पंचायत, नगर निकाय, एनएचएआई, वन विभाग और ग्राम पंचायत स्तर तक अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।प्रशासन का कहना है कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य न सिर्फ सफाई व्यवस्था को बेहतर करना है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है, ताकि गंगा और उसके घाट स्वच्छ और सुंदर बने रहें।
