शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में फंसे किराना कारोबारी का चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर पलटवार

आरोप लगाया कि आखिर कैसे पुलिस ने कर दिया चुटकियों में मुकदमा दर्ज, न कि कोई जांच, न भूमि के संबंध में राजस्व विभाग से ली जानकारी

हरिद्वार,

शत्रु संपत्ति बेचकर दो करोड़ की रकम डकार लेने के आरोप में घिरे कनखल के प्रॉपर्टी डीलर और किराना कारोबारी रामप्रकाश गोयल के प्रकरण में बड़ा खेल होने की बात सामने आ रही है। किराना कारेाबारी ने पिछले साल ही उन पर आरोप लगाने वाले दो चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन पर बेची गई भूमि में से 13 हजार फुट अधिक भूमि बेच देने का आरोप था, पर कनखल पुलिस ने आनन फानन में चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों की शिकायत पर दो  करोड़ रुपये लेकर शत्रु संपत्ति बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज लिया। हैरानी की बात यह है कि मामूली मसले की भी कई कई दफा बारीकी से छानबीन करने वाली पुलिस आखिरकार इतनी जल्दी मुकदमा दर्ज करने के लिए कैसे राजी हो गई, यह बड़ा सवाल है। दो करोड़ की रकम के लेन देन को लेकर तक जांच नहीं की गई, यही नहीं पीड़ित पक्ष का दावा है कि उसका शत्रु संपत्ति से कोई लेना देना तक नहीं है। पूरे मामले को लेकर  तहसील प्रशासन से कोई रिपोर्ट लेने की जहमत नहीं उठाई गई। आरोपी राम प्रकाश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रॉपर्टी डीलरों पर आरोप लगाते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। बताया कि उन्होंने अपनी जमीन अपूर्व वालिया उर्फ अप्पू को बेची थी। उसकी एवज में इन्होंने एक करोड़ ग्यारह लाख रूपये के चैक जो कि रजिस्ट्री में खुले हुए है, जिनका भुगतान नहीं किया। केवल आश्वासन ही दिया गया। आरोप लगाया कि दोनों प्रॉपर्टी डीलरों ने  खरीदी गई जमीन से अधिक जमीन अन्य लोगों को धोखाधड़ी कर विक्रय कर दी गयी है और आर्थिक लाभ प्राप्त कर लिया है। जिसके सम्बन्ध में उन्होंने एक मुकदमा अपूर्व वालिया व उपदेश चौधरी के विरूद्ध थाना कनखल में दर्ज कराया था जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगाकर फाइल बंद कर दी थी। लेकिन कोर्ट ने एफ आर निरस्त करते हुए मामले की फिर से जांच के आदेश दिए थे। अब मामले की जांच  खानपुर थाने की पुलिस कर रही है। आरोप लगाया कि इस मुकदमे को लेकर दबाव बनाने और अतिरिक्त बेची गई जमीन का भुगतान न करने के उद्देश्य से आरोपी प्रॉपर्टी डीलर  उपदेश चौधरी और उसके साथी  ने कनखल पुलिस से मिलीभगत कर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। किराना कारोबारी ने कहा कि वे इस मामले को लेकर  डीजीपी अभिनव कुमार से लेकर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाएंगे।

सम्बंधित खबरें