HARIDWAR: बीएचईएल कर्मचारी कॉपर प्लेट चोरी करते पकड़ा गया, CISF ने रंगेहाथ दबोचा..

जनघोष-ब्यूरो:- बीएचईएल (हीप) परिसर में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने कंपनी के ही एक कर्मचारी को चोरी के माल के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। मामला हीप मेन गेट का है, जहां ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल ने चेकिंग के दौरान स्कूटी की डिक्की से तांबे की प्लेट बरामद कीं।

पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति अजय कुमार है, जो ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ का रहने वाला है और बीएचईएल में कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। शनिवार शाम जब वह स्कूटी पर हीप मेन गेट से बाहर निकल रहा था, तब सीआईएसएफ के जवानों को उस पर संदेह हुआ। तलाशी लेने पर उसकी स्कूटी की डिक्की से पांच किलो 360 ग्राम वजनी चार कॉपर प्लेट्स बरामद हुईं।

घटना की सूचना मिलते ही बीएचईएल के वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) विनीत वशिष्ठ और अभियंता मनीष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद सामान में चोरी में प्रयुक्त स्कूटी भी शामिल है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी पहले भी इस प्रकार की घटनाओं में शामिल रहा है या नहीं।

सम्बंधित खबरें