
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की। विदेश से आई धमकी भरी कॉल के मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सनसनीखेज प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका विदेशी साथी अब भी फरार है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कलियर थाना पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने तकनीकी सर्विलांस और सूक्ष्म जानकारी जुटाते हुए आरोपी को दबोच लिया।

जांच में सामने आया कि आरोपी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद ने अपने साथी अजय हुड्डा (निवासी किलोई, रोहतक, हरियाणा) को पीड़ित का मोबाइल नंबर दिया था, जिसके बाद अजय ने आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी।

एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

फरार अजय हुड्डा की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। इस सफल ऑपरेशन के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कलियर थाना और सीआईयू टीम को ₹2500 इनाम देने की घोषणा की है।










