Haridwar: शंकर आश्रम तिराहे पर कांवड़ियों के दो गुट आपस मे भिड़े, खूब चले लात घुसे, वीडियो वायरल, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले के बीच हरिद्वार में एक बार फिर कांवड़ियों का उग्र रूप सामने आया है। यहां शहर के बीच स्थित शंकर आश्रम तिराहे पर कांवड़ियों के दो गुट आपस में भिड़ गए।

देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट की यह पूरी घटना आसपास खड़े लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

रविवार को वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कांवड़ियों के भेष में मौजूद युवकों के दो गुट एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। कई युवक जमीन पर गिरते और उठकर फिर से भिड़ते नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।

गौरतलब है कि इस बार कांवड़ मेले में श्रद्धा के साथ-साथ कई जगहों पर अराजकता भी देखने को मिल रही है। तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले मंगलौर क्षेत्र में कांवड़ियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मीयो के साथ भी हाथापाई कर दी थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कांवड़ यात्रा में आस्था के नाम पर कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ रहे हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही हैं।

सम्बंधित खबरें