“तेज रफ्तार बस ने छीन ली शिवभक्त की जिंदगी, कांवड़ लेकर आ रहे बुजुर्ग की हाईवे पर दर्दनाक मौत, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुड़की:
सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार गंगाजल लेने आए एक 66 वर्षीय बुजुर्ग कांवड़िए की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर नगला इमरती बाइपास के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल शिवभक्त को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हरिद्वार गंगाजल लेने पैदल यात्रा पर थे निकले…..
मृतक की पहचान पुरुषोत्तम शर्मा (66 वर्ष) पुत्र स्व. रामेश्वर शर्मा, निवासी डूंडाहेड़ी, जनपद गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ हरिद्वार की ओर कांवड़ लेने पैदल जा रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान अपने साथियों से कुछ दूरी बनाकर आगे निकल गए थे।

पीछे से आई मौत, मौके पर मचा हड़कंप….
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के वक्त जब पुरुषोत्तम शर्मा नगला इमरती बाइपास के पास हाईवे किनारे चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही टूट गई सांसें….
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों और स्थानीय पुलिस ने मिलकर घायल को तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी—डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा…..
हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों को सूचित किया। वहीं, पुलिस ने बस और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें