“हाईवे बना अखाड़ा: दिल्ली-हरियाणा के युवकों और टैंकर चालक में भिड़ंत, भीड़ के बीच चले लात-घूंसे, पुलिस ने कोतवाली ले जाकर पढ़ाया सबक, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
हाईवे पर रात के समय एक तेल टैंकर चालक और कर सवार युवकों के बीच वहां आगे पीछे करने को लेकर झगड़ा हो गया।

कहासुनी के बाद उनके बीच हाईवे पर ही मारपीट होने लगी। कुछ राहगीरों ने इसकी वीडियो बनाते हुए पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद पुलिस आरोपी टैंकर चालक और कार में सवार दिल्ली के यात्रियों को पकड़कर ज्वालापुर कोतवाली ले आई। जमकर फटकार लगाने के बाद पुलिस ने उनका चालान कर दिया।

सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने बताया कि रविवार रात करीब 11:00 बजे ऊंचे पुल के समीप राइस मिल तिराहा कट के पास एक तेल टैंकर चालक

और कार्य में सवार युवकों के बीच गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर झगड़ा हो गया। हंगामा होने पर काफी लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने रात्रि अधिकारी रणबीर रमोला व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हरिलोक तिराहे पर आरोपियों को रोक लिया।

इन सभी को पूछताछ के लिए ज्वालापुर कोतवाली लाया गया। सरेआम झगड़ा मारपीट व हुड़दंग करने पर उन्हें जमकर फटकार लगाई गई।

कार चालक के विरुद्ध एमवी एक्ट की धाराओं में चालान किया गया पब्लिक प्लेस में झगड़ा करने व हुडदंग करने को लेकर

81 पुलिस अधिनियम की कार्रवाई की गई व कड़ी चेतावनी दी गई कि दोबारा हरिद्वार जाकर ऐसी गलती की गई तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

पकड़े गए आरोपी…..
1 कुनाल पुत्र सुमेर सिंह निवासी RZ 137 जन्नत विहार झोडोदा रोड नजफगढ़ दिल्ली
2 केशव पुत्र साहब सिंह निवासी सैनिक एनक्लेव पार्ट फर्स्ट नई दिल्ली
3 पुनीत पुत्र दिलबाग निवासी कुलासी झज्जर हरियाणा
4 साहिल पुत्र जनवन्त सिंह निवासी गोईला विहार नई दिल्ली
5 हर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी जन्नत विहार कॉलोनी नजफ़गढ नई दिल्ली

सम्बंधित खबरें