हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता: 311 खोए मोबाइल किए बरामद, लोगों को लौटाई मुस्कान.. साइबर सेल की तकनीकी दक्षता से 43 लाख से ज्यादा के मोबाइल खोजे गए, बिहार-महाराष्ट्र तक चला सर्च ऑपरेशन..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि तकनीक और दृढ़ संकल्प के साथ असंभव को संभव बनाया जा सकता है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में साइबर सेल टीम ने 43 लाख रुपये से अधिक कीमत के 311 खोए हुए मोबाइल फोन खोजकर उनके असली मालिकों को सौंपे।

मोबाइल की बरामदगी उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे दूरस्थ राज्यों से भी की गई।

सोमवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक समारोह के दौरान एसएसपी डोबाल और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल लौटाए।

कई महीनों से खोए मोबाइल पाने वालों की आंखों में खुशी और आभार झलक रहा था। लोगों ने खुले दिल से हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की।

C.E.I.R. पोर्टल और सर्विलांस की मदद….
मोबाइल ट्रेसिंग के लिए पुलिस ने C.E.I.R. (Central Equipment Identity Register) पोर्टल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का इस्तेमाल किया।

जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज शिकायतों की जांच करते हुए पुलिस टीमों ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की और बरामदगी सुनिश्चित की।

2024 में भी शानदार रहा था प्रदर्शन….
हरिद्वार पुलिस ने वर्ष 2024 में भी 668 मोबाइल फोन बरामद किए थे।

यह सिलसिला 2025 में भी बदस्तूर जारी है। लगातार हो रही रिकवरी से साफ है कि साइबर सेल और पुलिस थानों के बीच बेहतर समन्वय और तकनीकी दक्षता का लाभ जनता को मिल रहा है।

बरामद मोबाइल फोन का ब्योरा…
कुल मोबाइल फोन: 311
अनुमानित बाजार मूल्य: ₹43,76,450/-

ऑपरेशन में शामिल टीम…
निरीक्षक गोविंद कुमार (प्रभारी, साइबर सेल)
उ.नि. प्रकाश चन्द्र
हे.का. योगेश कैंथौला, अरुण कुमार, नीरज रावत, विरेंद्र सिंह पंवार
कां. गौरव कुमार, नवीन चौहान, महिला कां. रूपा भारती
का. राकेश (कोतवाली नगर)
हे.का. माजिद खान (कोतवाली मंगलौर)

सम्बंधित खबरें