शौहर करता था पत्नी से गंदा काम, बेगम की पीड़ा सुन पुलिस ने दर्ज किया केस

K.D.
पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाकर गर्भपात कराने का आरोप हरिद्वार, ज्वालापुर की एक विवाहिता ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबध बनाने से लेकर गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पति के अलावा ससुराल पक्ष पर भी गंभीर आरोप जड़े है। स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि वर्ष 2020 में उसकी जान पहचान नोमान पुत्र उस्मान निवासी  हजरत विलाल मस्जिद के पास लण्ढौरा मंगलौर से हुई थी।
तब नोमान ने शादी का वायदा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बकायदा जेवरात बनाने  केलिए रकम भी ली लेकिन जेवरात नहीं बनवाएं। आरोप है कि शादी की बात पर टाल मटोल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
शादी के लिए दबाव बनाने पर उसके पिता ने सितंबर 2023 में उसका निकाह करा दिया, जिसे तहसील हरिद्वार में  मैरिज रजिस्ट्रर कार्यालय में रजिस्टर्ड भी करा दिया। आरोप है कि जनवरी 2024 में नौमान फरार हो गया। उसने जब ससुर से पति के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही तब वह वापस लौट आया। ऐसे ही वह आए दिन कभी उसके साथ रहता था और कभी छोड़कर फरार हो जाता था।
इस दौरान वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और अप्राकृतिक संबंध भीबनाएं।आरोप है कि मई माह में उसे छोड़कर चला गया। आरोप है कि ससुर उस्मान, सास कमर जहां,  उसका भाई अरमान, बहन मुस्कान लगातार उसे धमकी देते हुए दहेज में रकम की मांग कर रहे हैं।
कानूनी कार्रवाई करने पर हत्या की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि वर्ष  2023 में पति ने उसका गर्भपात भी करा दियाथा।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें