“स्वस्थ रहेंगे तो खुश रहेंगे, हर तरह की गंदगी से रहे दूर, ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे पर बच्चों से बोले डीएम दीक्षित, किया कई पहलुओं पर मार्गदर्शन

जनघोष ब्यूरो
ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे के अवसर पर बुधवार को रेकिट एवं प्लान इंडिया के सहयोग से राजकीय जूनियर हाईस्कूल रोशनाबाद में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप जलाकर किया और बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और खुश रहने के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।

जिलाधिकारी ने बच्चों को बताया कि हाथों की सफाई न करने और स्वच्छता का ध्यान न रखने से कई प्रकार की बीमारियां फैलती हैं।

उन्होंने बच्चों को खाने से पहले, खाने के बाद और शौचालय उपयोग के बाद साबुन और स्वच्छ पानी से हाथ धोने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही समय-समय पर नाखून काटने, प्रतिदिन स्नान करने, साफ कपड़े पहनने और साफ रुमाल रखने का महत्व समझाया।

डीएम ने बच्चों को फास्ट फूड और चिप्स कम से कम खाने या कतई न खाने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने निर्देश दिए कि खुद स्वच्छ रहें और दोस्तों व परिवारजनों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।

बच्चों को मोबाइल का सीमित उपयोग करने, प्रतिदिन कम से कम दो घंटे खेलने और 2 से 4 घंटे पढ़ाई करने का मार्गदर्शन भी दिया।

मयूर दीक्षित ने कहा कि जीवन में सबसे जरूरी खुश रहना है और तनाव से दूर रहना चाहिए। पढ़ाई में मेहनत करें, खेलकूद में भाग लें और बचपन में शरारतें करते समय किसी को नुकसान न पहुंचाएं।

कार्यक्रम में हाथ धोने और स्वच्छता पर आधारित पोस्टर, स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 8 सी की प्रतिज्ञा वर्मा, द्वितीय स्थान कक्षा 7 ए की आरुषि नेगी, तृतीय स्थान कक्षा 8 बी की अरसी को मिला।

स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 6 ए की अनमता, द्वितीय स्थान कक्षा 7 सी की चांदनी, तृतीय स्थान कक्षा 7 ए की रिफा को और क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 8 ए के विक्रम, द्वितीय स्थान कक्षा 8 ए की प्रियांशी व कक्षा 6 सी की गरिमा, तृतीय स्थान कक्षा 6 ए की अनमता को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर स्टेट प्रोग्राम मैनेजर प्लान इंडिया सैयद अली नकवी, जिला प्रभारी प्रकाश नेगी, स्कूल वालिंटियर प्रियंका रोथान, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा सुधीर उनियाल, बीआरपी समग्र चौहान, सीआरपी वर्षा भंडारी, प्रधानाचार्य संजय चौहान और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें