निर्माण करना है तो देना होगा नेताजी का गुंडा टैक्स, वरना निर्माण होगा सील.. संत बाहुल्य क्षेत्र में एक भाजपा पार्षद का करीबी रिश्तेदार चला रहा रंगदारी का धंधा, निर्माण करने वाले आमजन को डरा धमकाकर हो रही वसूली, सीएम कार्यालय-आवास पर धरना प्रदर्शन की दी जाती है धमकी..

हरिद्वार: संत बाहुल्य इलाके में नगर निगम चुनाव में जीत का स्वाद चख चुके एक भाजपा पार्षद का करीबी रिश्तेदार चोरी छिपे रंगदारी के खेल को खेलने में जुट गया है। आरटीआई की आड़ लेकर निर्माण कर रहे आमजन से रंगदारी वसूलने का कार्य तेजी से चल रहा है।

विरोध करने पर यह भाजपा नेता सीएम कार्यालय-आवास से लेकर विधानसभा पर धरना प्रदर्शन की धमकी देता है, उसके बाद आमजन आखिरकार रंगदारी अदा करना ही उचित समझते है। जी हां, यह गंदा खेल उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में खुलकर खेला जा रहा है। दरअसल, हरकी पैड़ी पर कोरीडोर की सुगबुगाहट के बाद से उत्तरी हरिद्वार में प्रॉपर्टी का कारोबार बूम पर है।

होटलों की बाढ़ सी आई है। गली मोहल्लों में होटल संचालित हो रहे है, ऐसे में नए निर्माण भी तेजी से चल रहा है। बताते है कि भाजपा का एक युवा नेता अपने ही नहीं बल्कि दूसरे पार्षद के क्षेत्र में भी हो रहे अवैध निर्माण पर गिद्धदृष्टि रखे हुए है। युवा नेता के गैंग में कुछ फर्जी आरटीआई कार्यकर्ता शामिल है, जिन्हें आगे कर वसूली का खेल बदस्तूर खेला जा रहा है।

पिछले दिनों नेताजी ने सरकारी भूमि पर कब्जा करा दिया, जिस पर सीवर डली हुई थी। जिलाधिकारी से लेकर आला अफसर ने उस पर कोई संज्ञान ही लेना जरूरी नहीं समझा। अब क्षेत्र में हो रहे निर्माण को लेकर नेताजी लूट खसोट में जुटे है। आरटीआई कार्यकर्ता को आगे कर निर्माण करा रहे भोले भाले आमजन को डराया जाता है, फिर सुलह के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है।

चर्चा है कि नेता ने अपने करीबी रिश्तेदार को चुनाव लड़ाने में किया खर्च भी पूरा करना है। ऐलानिया धमकी दी जाती है कि अगर उनका विरोध किया तो उनका निर्माण किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने दिया जाएगा, उसे सील करा दिया गया। डराया धमकाया जाता है कि वे निर्माण को लेकर देहरादून तक प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटने वाले हैं। ऐसे में आमजन को लूट का शिकार होना ही पड़ता है। यह युवा नेता एक भाजपा विधायक का खासमखास बताया जाता है, इसलिए सरकारी तंत्र भी धृतराष्ट्र बना हुआ है।
नोट:- किस नेता की शह पर संत बाहुल्य क्षेत्र बना उड़ता पंजाब, जानिए अगली खबर में….

सम्बंधित खबरें