
जनघोष-ब्यूरो:-
देहरादून: मुंबई पुलिस का एसपी बनकर दून के एक बुजुर्ग दंपती को दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 44 लाख रुपये ठग लिए गए। माजरा समझ आने पर पीड़ित बुजुर्ग ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

साइबर थाने में दी गई शिकायत में अजबपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वे अपनी पत्नी के रहते हैं। 20 अप्रैल को उनके पास एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स से खुद को मुंबई पुलिस का एसपी होना बताया।

बताया कि उनके नाम से किसी नरेश गोयल ने बैंक खाता खोला है और वह मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में संलिप्त है। उसके खिलाफ मुंबई के कुलावा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज है। कहा कि कुछ लोग सिविल वर्दी में उनके घर के पास मौजूद हैं।

अगर बाहर जाओ तो मोबाइल फोन ऑन करके ही जाना है,जिससे कि उनकी लोकेशन मिलती रहे। बुजुर्ग दंपति डर गया, उन्होंने 21 अप्रैल को जमानत के नाम पर 10 लाख रुपये बताए गए बैंक खाते में डलवा दिए।

बताया कि 22 अप्रैल को चार लाख रुपये फिर से दिए।की मांग की। 23 अप्रैल को उन्होंने आरोपी के खाते में 30 लाख रुपये भेज दिए। जब बार बार अधिक पैसे की डिमांड हुई तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। डीएसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।