
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: रविवार को हरिद्वार के सेक्टर-2 क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक और युवती ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
यह घटना न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर गई, बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, युगल ने चलती हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना का मंजर इतना दर्दनाक था कि वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन जांच और प्रयास लगातार जारी हैं।

घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई स्तब्ध था और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है — चाहे वह व्यक्तिगत तनाव हो, सामाजिक दबाव, या कोई अन्य कारण। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला में बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने युगल को ज्वालापुर की तरफ रेलवे लाइन पर जाते हुए देखे जाने की जानकारी दी है।

उनके अनुसार शवों के कई हिस्से में बट गया है। मौके से कोई भी ऐसा क्लू नहीं मिला, जिससे कि युगल की पहचान हो सके।

बकौल एसपी सिटी कि आसपास के थाने कोतवाली को सूचित कर दिया गया है, जिससे कि युगल की पहचान हो पाए। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन पहचान के बाद ही असली कहानी सामने आ सकेगी।

यह दुखद घटना एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक सहयोग की आवश्यकता की ओर इशारा करती है। प्रशासन की ओर से आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी मानसिक या सामाजिक संकट में संवाद बनाए रखें और समय रहते सहायता लें।