
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने लक्सर में चकबंदी विभाग के तहसीलदार लेखपाल कानून को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

विजिलेंस ने लेखपाल को उसके कार्यालय के समीप एक दुकान के पास से उस वक्त दबोचा जब उसने पीड़ित को रिश्वत की रकम देने के लिए बुलाया था।

देर शाम तक विजिलेंस की टीम कार्रवाई में जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में लेखपाल के पद से आरोपी सुभाष का कानूनगो के पद पर प्रमोशन हुआ था। विजिलेंस की कार्रवाई से चकबंदी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।