
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र के रेस्टोरेंट ढाबों में शराब परोसने की सूचना को लेकर रविवार को पुलिस ने अभियान चलाया।
इस दौरान कई नॉनवेज रेस्टोरेंट ढाबों में जाम छलका रहे शराब के शौकीनों को पुलिस ने खदेड़ते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत ना होने की हिदायत दी। वही रेस्टोरेंट ढाबों के स्वामियों को फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहा है, ऐसे में पुलिस ने क्षेत्र के रेस्टोरेंट ढाबों में शराब परोसने को लेकर कार्रवाई की जा रही है।एसपी सिटी पंकज गैरोला के निर्देश पर रविवार को रेल चौकी पुलिस ने पुराना ट्रक यूनियन मार्ग से लेकर आसपास के कई रेस्टोरेंट ढाबों पर पहुंचकर जायजा लिया।

कई स्थान पर कुछ लोग शराब पीते हुए मिले,जिन्हें पुलिस ने हिदायत देते हुए रवाना किया। फिर उसके बाद रेस्टोरेंट ढाबों के स्वामियों को फटकार लगाई गई। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को लेकर समय-समय पर पुलिस का अभियान चलता रहेगा।
