“लाइक के लालच में हथियार वाला स्टंट, थाने पहुंचा पूरा टैलेंट..!पिस्टलनुमा लाइटर के साथ स्टंट करते चार युवक पकड़े, थाने में कान पकड़ माफी मांगी—पुलिस ने किया चालान..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
रील में खुद को हीरो दिखाने का शौक चार युवकों को भारी पड़ गया। पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर के साथ स्टाइल मारने की उनकी कोशिश तब मुसीबत बन गई, जब वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई। युवकों को कोतवाली बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई, और कान पकड़कर माफी मंगवाने के बाद चालान कर दिया गया।

पूरा मामला जटवाड़ा पुल का है। यहां चार युवकों ने हथियार जैसी वस्तु के साथ एक इंस्टाग्राम रील बनाई। वीडियो में एक युवक पिस्टल जैसी चीज लहराते हुए नजर आ रहा था। वायरल वीडियो की भनक लगते ही पुलिस सतर्क हो गई और कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान वंश भारद्वाज, अमन (निवासी जमालपुर कनखल), लक्की वर्मा और साहिल (निवासी कटहरा बाजार) के रूप में हुई। पुलिस ने चारों को बुलाकर पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया कि वीडियो महज लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाई थी। उन्होंने यह भी बताया कि जो चीज पिस्टल जैसी लग रही है, वह असल में एक लाइटर है।

थाने में युवकों ने गलती मानते हुए कान पकड़कर माफी मांगी और आगे से ऐसी हरकत न करने का वादा किया। इसके बाद पुलिस ने चारों का चालान पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत किया।

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर हथियारनुमा चीजों के साथ इस तरह की स्टंटबाजी कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी भविष्य में इस तरह की हरकत दोहराने से पहले दस बार सोचे।

सम्बंधित खबरें