
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: श्रावण मास के चलते भारी भीड़ से भरे हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मचने से कोहराम मच गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण मंदिर परिसर में बिजली करंट फैलने की अफवाह को बताया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और लोग जान बचाकर भागने लगे। भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
घटना की पुष्टि करते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी। अफवाह फैलने के बाद मंदिर की सीढ़ियों के पास अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई और श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरने लगे।
एसएसपी ने बताया कि अब तक कुल 35 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया, जिनमें छह की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों में कई की हालत गंभीर है, जिन्हें एम्स ऋषिकेश सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) और दमकल विभाग की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ अत्यंत दुःखद है। राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं और मां भगवती से प्रार्थना करता हूं कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहें।”

श्रावण मास के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। इस बार भी हर की पौड़ी और मनसा देवी मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी थी। चश्मदीदों के अनुसार, मंदिर परिसर में कतारबद्ध श्रद्धालुओं के बीच अचानक भगदड़ मच गई जब किसी ने करंट फैलने की सूचना दी।

मृतकों की सूची….
- आरूष (12 वर्ष), पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, निवासी सौदा, बरेली (उत्तर प्रदेश)
- शकल देव (18 वर्ष), पुत्र बेचान, निवासी अररिया (बिहार)
- विक्की (18 वर्ष), पुत्र रिक्का राम सैनी, निवासी विलासपुर, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
- विपिन सैनी (18 वर्ष), पुत्र रघुवीर सिंह सैनी, निवासी वसुवाखेरी, काशीपुर (उत्तराखण्ड)
- वकील पुत्र भरत सिंह, निवासी मौहतलवाद, बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)
- श्रीमती शान्ति, पत्नी रामभरोसे, निवासी बदायूं (उत्तर प्रदेश)

घायलों की सूची…..
- इन्द्र, पुत्र महादेव, निवासी रिसालू रोड, पानीपत
- दुर्गा देवी (60 वर्ष), पत्नी निर्मल, निवासी दिल्ली
- शीतल (17 वर्ष), पत्नी तेजपाल, निवासी रामपुर (उ.प्र.)
- भूपेन्द्र (16 वर्ष), पुत्र मुन्ना लाल, जिला बदायूं
- अर्जुन (25 वर्ष), पुत्र सूरज, सिविल लाइन, मुरादाबाद
- कृति (6 वर्ष), पुत्री उमेश शाह, मोतीहारी (बिहार)
- राज कुमार (14 वर्ष), पुत्र निदेश शाह, मोतीहारी (बिहार)
- अजय (19 वर्ष), पुत्र संजय, बडियारपुर (बिहार)
- रोहित शर्मा (21 वर्ष), पुत्र कमलेश शर्मा, मेनपुरी
- विकास (22 वर्ष), पुत्र प्रेमपाल, बरेली कैंट
- काजल (24 वर्ष), पुत्री अर्जुन, सिविल लाइन, मुरादाबाद
- अराधना (5½ वर्ष), पुत्री विनोद शाह, भागलपुर (बिहार)
- विनोद शाह (35 वर्ष), पुत्र रोहित शाह, भागलपुर (बिहार)
- निर्मला (30 वर्ष), पत्नी पंकज कुमार, शीशगढ़, बरेली
- विशाल (21 वर्ष), पुत्र छेदा लाल, रामपुर
- अनुज (20 वर्ष), पुत्र अर्जुन, मुरादाबाद
- एकांक्षी (4 वर्ष), पुत्री संजीव कुमार, धामपुर
- संदीप (25 वर्ष), पुत्र रमेश कुमार, मुरादाबाद
- रोशन लाल, पुत्र एवं पता अज्ञात
- दीक्षा, पत्नी (पता-रामपुर)
- अजय कुमार (18 वर्ष), पुत्र सहदेव कुमार, मुंगेर (बिहार)
- मनोज शरण (30 वर्ष), पुत्र अज्ञात, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश)
इनमें से पाँच गंभीर घायलों को एम्स हॉस्पिटल, ऋषिकेश रेफर किया गया है।