“दोस्ती के नकाब में गद्दार! बारिश की आड़ में दोस्त ने ही चुराई कार, कनखल पुलिस ने दबोचा..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
बारिश के मौसम में रेनकोट पहनकर चोरी… सुनने में फिल्मी सीन लगता है, लेकिन कनखल क्षेत्र में हुई यह वारदात असलियत है। हैरानी की बात यह रही कि कार चुराने वाला कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित का ही दोस्त निकला।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर पुलिस टीम ने तेजी से काम करते हुए इस सनसनीखेज चोरी का पर्दाफाश किया और आरोपी को चोरी की गई कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मामला ऐसे खुला…..
30 अगस्त 2025 को हिमांशु गुप्ता, निवासी निरंजनी वाटिका कनखल, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मारुति इग्निश कार को बारिश के दौरान एक शातिर चोर उठा ले गया। सीसीटीवी में दिखा कि आरोपी ने रेनकोट पहनकर चोरी को अंजाम दिया और बाद में गाड़ी की नम्बर प्लेट बदलकर खुलेआम सड़कों पर घुमाता रहा।

पुलिस की पड़ताल….
कनखल थाना प्रभारी रविन्द्र शाह की अगुवाई में टीम ने सबूत जुटाए और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। लगातार तलाश के बाद 23 सितंबर को पुलिस ने आरोपी को चोरी की गई कार समेत दबोच लिया।

आरोपी कौन….?
गिरफ्तार शातिर की पहचान अंकुर सैनी उर्फ महेश, पुत्र विजय सिंह, निवासी मॉडर्न कॉलोनी ज्वालापुर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वह पीड़ित हिमांशु गुप्ता का ही दोस्त था। भरोसे का फायदा उठाकर उसने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की सफलता…..
आरोपी के कब्जे से चोरी की गई कार और फर्जी नम्बर प्लेट बरामद हुई। इस कार्रवाई में SHO रविन्द्र शाह के साथ उ0नि0 मन्दीप सिंह, कांस्टेबल दीपक चौधरी, सतेन्द्र रावत, उमेद सिंह और प्रलव चौहान की अहम भूमिका रही।

SHO का बयान…..
थाना प्रभारी रविन्द्र शाह ने बताया कि आरोपी बेहद चालाकी से काम कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से वह ज्यादा दिन बच नहीं सका। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें