
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: कनखल क्षेत्र स्थित पायलट बाबा आश्रम में चल रहे आंतरिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। बुधवार देर रात आश्रम में एक सन्यासी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिसमें उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित हंस गिरी, निवासी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार रात करीब 12:30 बजे उनके कमरे के बाहर करण गिरी और विनोदानंद गिरी उर्फ ब्रह्मानंद ने गाली-गलौज करते हुए दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। डर के चलते उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। बाद में वे जब विनोदानंद के कमरे में पूछताछ के लिए पहुंचे तो वहां करण, विनोदानंद समेत दो अन्य मौजूद थे।

आरोप है कि चारों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर अन्य साधु मौके पर पहुंचे और घायल हंस गिरी को अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल जांच में उनकी बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।

कनखल थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि घटना में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आश्रम में लगातार बढ़ रहे विवादों को देखते हुए पुलिस निगरानी बढ़ा रही है।