
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। भारतीय मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल की शाम से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

अनुमानित हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो कि कुछ स्थानों पर बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि यह चेतावनी विशेष रूप से चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों के लिए जारी की गई है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे आगामी 24 घंटे के दौरान अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।

जिलाधिकारी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए पुराने व कमजोर पेड़ों के आसपास न रुकें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। उन्होंने कहा कि प्रशासन सतर्क है, लेकिन नागरिकों की सतर्कता और सहयोग से ही किसी भी आपदा को टालना संभव हो सकता है।

आपकी सुरक्षा, आपकी ज़िम्मेदारी—मौसम की इस चेतावनी को गंभीरता से लें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।