
हरिद्वार, महाकुंभ 2021 में हुए कोरोना टेस्टिंग घोटाले में ईडी भी अब हरकत में आ गई है। परिवर्तन निदेशालय की जांच रिपोर्ट में हरिद्वार की जानी-मानी महिला डॉक्टर संध्या शर्मा भी फस गई है। कोतवाली ज्वालापुर में प्रेम नर्सिंग होम की संचालिका संध्या शर्मा, उनकी साझेदारी में संचालित होने वाली नोवस लैब के संचालक और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अंदर खाने बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुड़ गई है।