
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: राजस्थान से लापता एक जूनियर इंजीनियर की यहां एक होटल में जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है कि इंजीनियर ने आत्महत्या की है या फिर कोई हादसा हुआ है।
शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक की पहचान मोहित 24 वर्ष पुत्र कैलाश निवासी मेड़ता रोड़ नागौर राजस्थान के रूप में हुई है ।कोतवाल के अनुसार पिछले कई दिन से बठिंडा पंजाब में एक सरकारी विभाग में कार्यरत मोहित लापता चल रहा था।

गुरुवार सुबह ही वह होटल सिगनेचर इन में आकर ठहरा था, जिसके कुछ देर बाद ही कमरे से धुआं निकलने लगा। होटल प्रबंधन ने मास्टर चाभी से कमरा खोलना चाहा लेकिन अंदर से लॉक होने के चलते कमरा नहीं खुल पाया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सामने आया कि युवक का शव पूरी तरह जल चुका था। बताया कि जांच कर रहे हैं कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर कोई हादसा हुआ है। मृतक के परिजन को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
