
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: नशा मुक्त देवभूमि–2025 अभियान को साकार बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार को कनखल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 848 ग्राम अवैध अफीम बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपदभर में नशा तस्करों और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कनखल थाना पुलिस ने 16 सितंबर को बरेली जिले के आंवला निवासी संजय कुमार (उम्र 19 वर्ष, पुत्र प्रेमशंकर, निवासी अन्धरपुर) को दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 848 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी संगठित नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना कनखल में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आरोपी का विवरण…..
नाम: संजय कुमार
पिता का नाम: प्रेमशंकर
उम्र: 19 वर्ष
निवासी: अन्धरपुर, थाना आंवला, जिला बरेली
बरामदगी….
848 ग्राम अवैध अफीम
पुलिस टीम….
उपनिरीक्षक धनराम शर्मा
हेड कांस्टेबल रविन्द्र तोमर
होमगार्ड मुर्सलीन
