
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: कोतवाली क्षेत्र में कंवरपाल हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी ओमवीर उर्फ ओमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने कुछ वर्ष पूर्व अपने बेटे की मौत के लिए मृतक कंवरपाल को जिम्मेदार ठहराते हुए यह खौफनाक कदम उठाया। आरोपी को शक था कि कंवरपाल ने तांत्रिक क्रियाएं कर उसके बेटे की जान ली थी।
यह घटना 24 जुलाई को टोडा कल्याणपुर गांव में हुई थी, जब कंवरपाल पुत्र स्व. कृपा की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस को इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मृतक के बेटे सुमित कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की तफ्तीश और गिरफ्तारी…..
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल और एसपी देहात शेखर सुयाल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने सटीक सूचना के आधार पर हत्यारोपी ओमवीर (उम्र 53 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और वारदात के वक्त पहनी गई टी-शर्ट भी बरामद की गई है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बेटे की असामयिक मौत से वह मानसिक रूप से टूट गया था और उसी समय से वह कंवरपाल पर शक करता आ रहा था। दो दिन पहले दोनों के बीच इसी बात को लेकर जोरदार कहासुनी भी हुई थी।

घात लगाकर की थी वारदात…..
आरोपी ने बताया कि उसने पहले से योजना बनाकर कंवरपाल की हत्या की। घटना वाले दिन वह काली माता मंदिर और गांव के बीच घात लगाकर बैठा था। जैसे ही कंवरपाल अकेले वहां से गुजरा, आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली और मौके से फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण….
नाम: ओमवीर उर्फ ओमी
पिता का नाम: रघुवीर
निवासी: टोडा कल्याणपुर, रुड़की

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी….
1:- प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2:- वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार
3:- उपनिरीक्षक अषाढ़ सिंह पंवार
4: कांस्टेबल प्रदीप डंगवाल
5:- कांस्टेबल अनूप लिंगवाल
6:- कांस्टेबल प्रदीप कुमार
7:- कांस्टेबल विशु पंवार