“कसाना डीजे को हरिद्वार पुलिस के कसा, थमाया नोटिस, बेहद साफ है संदेश, डीजे को लेकर, बोले एसएसपी गाइड लाइन का करे पालन, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक अवरोध की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने सभी इस प्रतिष्ठित DJ संचालकों को नोटिस जारी किया है।

कोई भी DJ संचालक गाइडलाइंस का उल्लंघन करेगा, तो उसके साथ-साथ आयोजक समिति के जिम्मेदार सदस्यों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई।

इसी क्रम में DJ कसाना के मालिक उमेश कुमार को नोटिस पढ़कर सुनाया गया, उनके द्वारा गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करने का भी वादा किया गया।

हरिद्वार पुलिस सभी DJ संचालकों से अपील करती है कि तय मानकों का पालन करें।

सम्बंधित खबरें