“कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार पुलिस की तैयारियों का पुख्ता प्लान, सुरक्षा के 134 सेक्टरों में बांटा मेला क्षेत्र – ड्रोन से होगी निगरानी, हर शिवभक्त को मिलेगा सम्मान, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की मजबूत रूपरेखा तैयार कर ली है। बुधवार को रोशनाबाद पुलिस लाइन के बहुउद्देश्यीय भवन में एडीजी कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यात्रा प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश तय किए गए।

सुपर जोन से लेकर सेक्टर स्तर तक तय हुई जिम्मेदारी……
इस बार मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन, और 134 सेक्टरों में बांटा गया है। सुपर जोन की कमान पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों को सौंपी गई है, जबकि जोन और सेक्टर का संचालन क्रमशः क्षेत्राधिकारी, निरीक्षक और थाना प्रभारियों द्वारा किया जाएगा।

एडीजी की दो टूक – शिवभक्तों को दें सम्मान, अफवाहों से निपटने में रहें सतर्क……
एडीजी मुरुगेशन ने पुलिस कर्मियों से कहा कि हर शिवभक्त का सम्मान हो, साथ ही किसी भी अफवाह या घटना पर तत्काल एक्शन लिया जाए। मेला इस बार बड़ा और संवेदनशील है, इसलिए हर चुनौती को टीम भावना से स्वीकारना होगा।

भीड़ और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर खास फोकस…..
आईजी ट्रैफिक एन.एस. नपच्याल ने कहा कि यात्रा में सुचारु आवागमन और भीड़ नियंत्रण सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। हरकी पैड़ी क्षेत्र को पूर्णतः वाहन मुक्त रखा जाएगा और सभी वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े होंगे।

ड्रोन और सीसीटीवी से चौबीसों घंटे निगरानी…..
मेले की निगरानी के लिए 11 ड्रोन और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं। इनसे मिलने वाली लाइव फीड नियंत्रण कक्ष में लगातार मॉनिटर की जाएगी।

कांवड़ मेले में तैनात होंगे इतने सुरक्षाकर्मी…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक – 01
अपर पुलिस अधीक्षक – 14
पुलिस उपाधीक्षक – 28
निरीक्षक/थाना प्रभारी – 57
उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक – 370
मुख्य आरक्षी/आरक्षी – 1146
प्रशिक्षु आरक्षी – 171
पीएसी/आपदा बल – 10 कंपनियां
केन्द्रीय सशस्त्र बल – 9 कंपनियां
एसपीओ – 742, जल पुलिस, बम निरोधक दस्ते, घुड़सवार दल, श्वान दल आदि – 60 से अधिक यूनिट्स

ड्यूटी में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए विशेष प्रबंध…..
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश दिए कि हर जवान को बरसाती, डंडा, टॉर्च आदि मुहैया कराए जाएं। ड्यूटी के दौरान उन्हें नींबू पानी, ओआरएस, ताजा भोजन और दवाइयों की व्यवस्था भी की जाएगी। नशा करने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

हर दिन होगा उत्कृष्ट प्रहरी का चयन…..
प्रत्येक सुपर जोन से प्रतिदिन एक उत्कृष्ट प्रहरी को सम्मानित किया जाएगा, जिससे बाकी पुलिसकर्मियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

सम्बंधित खबरें